GMCH STORIES

चरम पर रहा छात्रों का उत्साह पेसिफिक यूनिक्वेस्ट में

( Read 957 Times)

21 Feb 25
Share |
Print This Page

चरम पर रहा छात्रों का उत्साह पेसिफिक यूनिक्वेस्ट में

      पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय आॅल इण्डिया मैनेजमेन्ट फेस्ट ‘यूनिक्वेस्ट-2025’ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। फेस्ट में भारत के अनेक महाविद्यालयों से आए 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पुरस्कार जीते।

      फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के डीन. प्रो. दिपिन माथुर ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि छात्र जीवन में जानने सीखने की प्रक्रिया चलती रहती है। जिससे छात्रों के व्यक्तित्व का समृद्धिकरण होता रहता है ताकि जब वे जीवन में स्फटित हो तो सफलता की असीम ऊँचाईयाँ प्राप्त कर सकें। सीखने की इसी प्रक्रिया का हिस्सा है ऐसे फेस्ट जैसे कार्यक्रमों में भाग लेना। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में रूटीन पठन-पाठन से हटकर विद्यार्थी जब ऐसे फेस्ट में भाग लेता है तो उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। तरह-तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उसके अन्दर का स्वाभाविक संकोच दूर होता है तथा अपनी बात को अधिक से अधिक लोगों तक प्रभावशाली तरीके से पहुँचाने का उसका हुनर विकसित होता है। उन्होंने बताया कि देश भर के छात्र-छात्राओं के ‘क्वेस्ट’ को शांत करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ही पेसिफिक द्वारा विगत 20 वर्षों से प्रति वर्ष इस फेस्ट का आयोजन किया जाता रहा है।

      मुख्य अतिथि श्री हिमकर दुबे, सीईओ, नैक्साथन ग्लोबल सर्विसेज से थे। उन्होंने आज के दौर में युवा पीढ़ी को ये संदेश दिया कि उन्हें वर्तमान तकनीकि से डरने के बन्जर तालमेल बनाने की जरूरत है और ए.आई व आॅनलाईन टुल्स कि महत्वत्ता के बारे में चर्चा की।

      फेस्ट के उद्घाटन समारोह में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए पेसिफिक विश्वविद्यालय के ग्रुप प्रेसीडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने अर्थव्यवस्था को मजबुत बनाने के लिये ‘‘मेड बाय इण्डिया’’ पर जोर दिया व युवा की भागीदारी इसको सुनिश्चित करेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आह्वान किया कि वे सीखने-जानने की मंशा के साथ फेस्ट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लें ताकि जीवन में कुछ अनोखा करने का उनका क्वेस्ट सफल हो।

     

     

      पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट प्रो. हेमन्त कोठारी ने बताया कि यूवा पीढ़ी को अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को बहुआयामी बनाने का प्रयास करते हुए भारतीय संस्कृति से जुड़े रहते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान को सुनिश्चित करना हेागा।

      फेस्ट संयोजक डा. गौरव कुमार जोशी तथा डा. खुशबु अग्रवाल ने बताया कि पेसिफिक युनिक्वेस्ट ने अपने उच्च स्तरीय आयोजन, विविध प्रतियोगिताओं एवं छात्र-छात्राओं के बड़ी संख्या में सहभागिता के कारण भारत के मैनेजमेन्ट फेस्टिवल्स में अपना एक विशिष्ट स्थान स्थापित कर लिया है।

      यूनिक्वेस्ट-2025 में डिबेट सर्वश्रेष्ठ वक्ता, जनरल क्विज सवाल-जवाब, प्रस्तुति (फेस पेडिंग, छाया चित्र (ओन द स्पोट फोटोग्राफी), एड गुरू (एड मेड शो), फेशन शो परिधान, कला सृजन (पोस्टर मेकिंग), संग्रह कला (कोलाज) आदि प्रतियोगिताएँ तथा गायन, डांस और रैम्प वाॅक मिस्टर-मिस युनिक्वेस्ट आदि सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन हुआ फेस्ट में गुजरात, मध्य प्रदेश व राजस्थान के कई जिलों के महाविद्यालयों की 50 से अधिक टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

      समापन समारोह में पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय  के अध्यक्ष मुख्य अतिथि डा. एम. एम. मंगल ने छात्रों को स्वस्थ रहते हुए आगे निरन्तर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समापन समारोह में मुख्य आकर्षण में मिस्टर एवं मिस युनिक्वेस्ट 2025 जिसमें मिस्टर युनिक्वेस्ट पेसिफिक इंस्टीट्युट आॅफ बिजनेस स्टडीज के उदित गुप्ता एवं मिस युनिक्वेस्ट गुरूनानक ग्रल्र्स काॅलेज कि महिमा स्वर्णकार बनें। फेस्ट के समापन में अन्य पुरस्कारों के अलावा सर्वाधिक पार्टिसिपेशन, सर्वाधिक विजय एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विशेष ट्राॅफियाँ प्रदान की गई।

      फेस्ट का समापन जोशीले माहौल में हुआ और उत्साह व उमंग में भरे सभी छात्र-छात्राऐं अपनी दिलों में यूनिक्वेस्ट-2025 की रंगीन यादों के साथ विदा हुए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like