उदयपुर। पीआईएमएस हॉस्पीटल, उमरड़ा मे पोस्ट लिंग्पल मरीज का सफलतापूर्वक कोकल्यिर इम्प्लांट सर्जरी की गई। पिम्स के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया की चित्तौडग़ढ निवासी रोगी सीता देवी पिछले वर्ष दिसम्बर मे वायरल इन्फेक्शन के कारण सुनने की क्षमता खो चुकी थी। अब इस सफल सर्जरी के बाद मरीज के सुनने की शक्ति पुन: आ चुकी है। यह दक्षिण राजस्थान की प्रथम पोस्ट लिंग्पल कोकल्यिर इम्प्लांट सर्जरी है। ऑपरेशन में पिम्स, उमरड़ा के नाक, कान एवं गला रोग विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रमसिंह राठौड़, डॉ. अदिति शर्मा, डॉ. नबिल सिन्धी, डॉ. नेहा, डॉ. सत्यम, डॉ. साक्षी, डॉ. शुभम तथा निश्चेतना विभाग के चिकित्सक ओटी स्टाफ व ऑडियोलोजिस्ट डॉ. गौरव शर्मा ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।