GMCH STORIES

पुनरुत्थान राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन

( Read 2138 Times)

29 Mar 23
Share |
Print This Page

पुनरुत्थान राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन

श्रीगंगानगर । पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुनरुत्थान राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को जिला प्रमुख श्री कुलदीप इन्दौरा के नेतृत्व में जिला परिषद सभागार में किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (एलएसडीजी) हेतु गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के तहत उल्लेखित नौ विषयों में पंचायती राज संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के आधार पर दिए गए। उन्होंने बताया कि गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत में फौजूवाला, नेतेवाला व देईदासपुरा, स्वस्थ पंचायतों में 4 एनएन चानणा, मालसर व निरवाना विजेता रही। इनमें से 2 पंचायतें 4 एनएन चानणा व निरवाना राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार को अग्रेषित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बाल हितैषी पंचायत में 43 पीएस, 11 एलएनपी व राजियासर स्टेशन, जल पर्याप्त पंचायतों में ऐटा, डूंगरसिंहपुरा व 54 एलएनपी, स्वच्छ और हरित पंचायतों में समेजा, करड़वाला व 1 एमएसडी विजेता रही। पंचायत में आत्मनिर्भर बुनियादी ढ़ांचा के अंतर्गत चूनावढ़, नरसिंहपुरा व 14 एपीडी, सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत के अंतर्गत 12 जीबी, दुल्लापुर कैरी व भगवानगढ़, सुशासन वाली पंचायतों में कीकरवाली, कालियां व घमूड़वाली तथा महिला हितैषी पंचायत के अंतर्गत 4 एलएल, 7 एसजीएम व 9 एफएफ बड़ोपल विजेता रही।
कार्यक्रम में श्री इंदौरा और श्री जुनैद ने सभी चिरंजीवी पंचायतों को बधाई देते हुए गरीबी मुक्त आजीविका उन्नत गांव मिशन के बारे में सभी ग्राम पंचायतों को वीसी के माध्यम से अवगत करवाया। कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जी. आर मटोरिया, श्री विजय कुमार, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री गिर्राज प्रसाद मीणा, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला सहित अन्य उपस्थित रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like