GMCH STORIES

 जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

( Read 3442 Times)

31 Mar 23
Share |
Print This Page
 जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

श्रीगंगानगर। राजस्थान दिवस (30 मार्च) के उपलक्ष में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में किया गया। इसी क्रम में जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को नोजगे पब्लिक स्कूल में किया गया। इस दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियां ने राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। मौके पर जिले की चिरंजीवी ग्राम पंचायतों के सरपंचों और वीडीओ को सम्मानित किया गया। इसी दौरान लोक कलाकार श्री लतीफ खान, उनकी टीम और छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।

राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट के तहत जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी, जिला परिषद के सीईओ श्री मोहम्मद जुनैद, नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एडीएम सतर्कता श्री उम्मेद सिंह रतनू सहित अन्य मौजूद रहे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में फ्लैगशिप योजनाओं का परिचयात्मक विवरण और लाभार्थियों से संवाद के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार कोई वंचित न रहे, को ध्यान में रखकर समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए काम कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों ने जिले की 83 चिरंजीवी ग्राम पंचायतों के सरपंचों, ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजना के लाभार्थियों सुश्री मनीषा, श्रीमती कौशल्या देवी, श्री योगेश शर्मा और श्री गुरमीत सिंह ने भी मुख्यमंत्री श्री गहलोत और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए।

लाभार्थी उत्सव के बाद नोजगे पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य पेश किया। इसके पश्चात जैसलमेर से आए लोक कलाकार श्री लतीफ खान (बीएसएफ) ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने रंग-रंगीलो राजस्थान से शुरुआत करते हुए आज मेरे पिया घर आए, तू माने या ना माने दिलदारा, राजस्थानी गीत धरती धोरां री, सोचता हूं कितने मासूम थे, मेरे रश्के कमर, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, दुनिया किसी के प्यार में जन्नत से कम नहीं जैसी प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस बीच जब उन्होंने केसरिया बालम और दमादम मस्त कलंदर पेश किया, तो उपस्थितजन वाह-वाह किये बिना नहीं रह सके। अंत में श्री लतीफ खान, उनकी टीम और अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर कमांडर श्री एसआर खान, एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, नोजगे स्कूल के श्री पीएस सूदन, रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनीता विरेंद्र गोदारा, श्रीमती रीना छिंपा, श्रीमती प्रीतिबाला गर्ग, डॉ. मनमोहन गुप्ता, श्री विजय कुमार, श्री राकेश सोनी, डॉ. गिरधारीलाल, डॉ. मुकेश मेहता, डॉ. जीआर मटोरिया, श्री पन्नालाल कड़ेला और राजीव गांधी युवा मित्रों सहित अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन श्री श्याम गोस्वामी ने किया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like