GMCH STORIES

श्री शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला

( Read 3612 Times)

02 Apr 23
Share |
Print This Page

श्री शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला


श्रीगंगानगर,  श्री शोभन चौधुरी ने आज उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे का कार्यभार संभालने से पहले श्री चौधुरी रेलवे बोर्ड के सचिव के रूप में कार्यरत थे।
 1986 बैच के आईआरएसएसई अधिकारी, श्री शोभन चौधुरी ने रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (दूरसंचार विकास), मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल और जबलपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण एक्जीक्यूटिव एवं मैनेजमेंट पदों पर रहकर भारतीय रेलवे की सेवा की है।
 इसके साथ ही वे रेल टेल कॉर्पोरेशन में टेलीकॉम संबंधित नीति निर्माण में सराहनीय भूमिका निभा चुके हैं। वे पश्चिम मध्य रेलवे में मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रोजेक्ट के पद पर भी रहे। श्री चौधुरी ने 17 अक्टूबर 2019 से पश्चिम मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया है। इस अवधि के दौरान उन्होंने कुछ दिनों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक पद का भी अस्थायी तौर पर कामकाज संभाला।
 बेहद सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री चौधुरी को सैकड़ों रेलकर्मियों और रेल अधिकारियों से उनकी नई पोस्टिंग के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं। (फोटो सहित)


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like