GMCH STORIES

महंगाई राहत कैम्प में हुए 32 हजार 892 पंजीकरण’

( Read 4332 Times)

27 May 23
Share |
Print This Page
महंगाई राहत कैम्प में हुए 32 हजार 892 पंजीकरण’

श्रीगंगानगर, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में भारी उत्साह है। विशेष रूप से महिलाओं में महंगाई राहत कैंप को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत आज जिले में 32 हजार 892 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
     जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। 60 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 11 एवं नगरीय वार्डो में 11 शिविर आयोजित किए गए। इनमें 32 हजार 892 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। अब तक 1815605 पंजीयन हो चुके हैं। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आमजन द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया।
                ’इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ’
जिला कलक्टर ने बताया कि इन शिविरों में आज 9393 परिवारों का पंजीयन किया गया। अब तक 428254 परिवार पंजीकृत हो चुके हैं। इसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 5833, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 5833, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1740, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 3283, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 197, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 4268, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6529, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1903, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3283, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 23 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 32892 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गए।
 इसी तरह अब तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 329325, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 329325, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 119198, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 228484, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 11391, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 248241, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 253668, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 118099, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 162908, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 14966 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 1815605 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किए गए।  
यहां लगेंगे आगामी दिवस में शिविर
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने बताया कि स्थाई महंगाई राहत कैम्प 30 जून 2023 तक आयोजित रहेंगे। इसके तहत उपखण्ड श्रीगंगानगर के लिये केन्द्रीय बस स्टैण्ड, पशु चिकित्सालय नजदीक ताराचंद वाटिका, राउमावि नं. 10 शुगर मिल, रेलवे स्टेशन, पंचायत समिति कार्यालय, समाज कल्याण कार्यालय अग्रसेन नगर, तहसील कार्यालय, राजकीय चिकित्सालय, कृषि उपज मंडी समिति नई धान मण्डी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 ई छोटी, राउमावि विद्यालय 5 ई छोटी तथा रिद्धि सिद्धि प्रथम श्रीगंगानगर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार उपखण्ड अनूपगढ़ के लिये नगरपालिका कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, तहसील कार्यालय, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, व्यापार मण्डल और रोडवेज बस स्टैण्ड अनूपगढ़ में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड करणपुर के लिये पंचायत समिति करणपुर, नगरपालिका करणपुर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करणपुर, कृषि उपज मंडी समिति करणपुर नगरपालिका केसरीसिंहपुर तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसरीसिंहपुर में शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड पदमपुर के लिये तहसील कार्यालय पदमपुर, नगरपालिका कार्यालय पदमपुर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुर, नगरपालिका कार्यालय गजसिंहपुर, उप तहसील कार्यालय बींझबायला, उप तहसील कार्यालय रिडमलसर में शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड रायसिंहनगर के लिये मिनी सचिवालय रायसिंहनगर, पंचायत समिति कार्यालय रायसिंहनगर, उप तहसील कार्यालय समेजा, उप तहसील कार्यालय मुकलावा, उप तहसील कार्यालय गजसिंहपुर तथा मण्डी समिति रायसिंहनगर में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड घडसाना के लिये 2एमजीएम-बी रोजडी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पंचायत समिति कार्यालय घडसाना, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घडसाना, 8केएनडी-बी रोजडी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, उप तहसील कार्यालय 365 हैड तथा तहसील कार्यालय रावला में शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड विजयनगर के लिये पंचायत समिति कार्यालय विजयनगर, नगरपालिका कार्यालय विजयनगर, तहसील कार्यालय विजयनगर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयनगर, मण्डी समिति विजयनगर तथा मण्डी समिति जैतसर में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड सूरतगढ़ के लिये पंचायत समिति कार्यालय सूरतगढ़, नगरपालिका कार्यालय सूरतगढ़, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगढ़, तहसील कार्यालय सूरतगढ़, राजपुरा पिपेरन तथा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरमाना में शिविर आयोजित होगा।
उपखण्ड सादुलशहर के लिये पंचायत समिति कार्यालय सादुलशहर, सीबीईओ कार्यालय सादुलशहर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (तहसील के पास) सादुलशहर, मण्डी समिति सादुलशहर, नगरपालिका कार्यालय लालगढ़ जाटान तथा मण्डी समिति लालगढ़ जाटान में शिविर आयोजित होगा।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
प्रशासन गांवों के संग अभियान के 27 मई को तहसील अनूपगढ़ के गांव 11 पी, घड़साना के गांव 2 एमजीएमबी, विजयनगर के गांव 8 एसटीबी, रायसिंहनगर के गांव भोमपुरा एवं बगीचा, करणपुर के गांव मोटासरखूनी और 14 एफएफ, श्रीगंगानगर के गांव कोनी और मिर्जेवाला़, पदमपुर के गांव जलौकी, सूरतगढ़ के गांव रामसराजाखड़ान एवं सादुलशहर के गांव चक केरा में शिविर आयोजित होगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत 27 मई को नगरपरिषद श्रीगंगानगर के वार्ड नम्बर 34, 35 एवं 36 में, नगरपालिका करणपुर के वार्ड नम्बर 15, नगरपालिका केसरीसिंहपुर के वार्ड नम्बर 15, नगरपालिका पदमपुर के वार्ड नम्बर 15, नगरपालिका गजसिंहपुर के वार्ड नम्बर 15, नगरपालिका रायसिंहनगर के वार्ड नम्बर 18, नगरपालिका अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 18, नगरपालिका श्रीविजयनगर के वार्ड नम्बर 15, नगरपालिका सूरतगढ़ के वार्ड नम्बर 34 एवं 35, नगरपालिका सादुलशहर के वार्ड नम्बर 15 तथा नगरपालिका लालगढ़ जाटान के वार्ड नम्बर 15 में शिविर आयोजित होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like