श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के आदेशानुसार 17 सितम्बर 2024 से 27 सितम्बर 2024 तक सम्पूर्ण राज्य में घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के दुरूपयोग से हो रही दुर्घटनाओं तथा वाहनों में अवैध रीफिलिंग से जान-माल व राजस्व हानि को रोकने के लिये कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत खाद्य मंत्री और जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार जिले में शुक्रवार को रसद विभाग ने कार्यवाही करते हुए दो हजार लीटर से अधिक अवैध पेट्रोल जब्त किया।
जिला रसद अधिकारी सुश्री कविता सिहाग ने बताया कि रामलाल कॉलोनी की गली नम्बर 9 में कार्रवाई के दौरान रणजीत सिंह के कब्जे से 6 बडे़ ड्रम, 21 कैनियां, कीप और हस्तचालित पम्प बरामद किया गया। उक्त ड्रमों से 2040 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी श्री सुरेश कुमार, श्री धर्मपाल पूनिया सहित अन्य मौजूद रहे।