GMCH STORIES

ब्लॉक स्तर पर कुम्हार समाज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान,आवेदन आमंत्रित  

( Read 1526 Times)

23 Sep 24
Share |
Print This Page

ब्लॉक स्तर पर कुम्हार समाज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान,आवेदन आमंत्रित  

सूरतगढ़   - कुम्हार समाज समिति की ओर से आगामी 3 नवम्बर को  प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर समिति उपाध्यक्ष जैसाराम माहर की अध्यक्षता में रविवार को कुम्हार धर्मशाला में आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन 3 नवम्बर रविवार को निर्माधीन कुम्हार छात्रावास में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए समाजबन्धुओं से सुझाव आमंत्रित किये गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य  नरेन्द्र कुमार प्रजापति को संयोजक,हजारी लाल प्रजापत व राजेन्द्र कुमार जालप को सहसंयोजक  की जिम्मेवारी सौंपी गई।
समिति प्रवक्ता अशोक बागोरिया के अनुसार कुम्हार समाज समिति की और से आगामी 3 नवम्बर को ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सम्मान समारोह को बेहतरीन तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से रविवार को कुम्हार धर्मशाला में समाज के प्रभुद्धजनों की बैठक आयोजित हुई।
सचिव पोखर राम सिंगाटिया के अनुसार समारोह में सत्र 2023 -24 में कक्षा 10,12,स्नातक व स्नातकोत्तर ,प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित , खेलकूद,स्काउट गाईड  में राज्यपाल,राष्ट्रपति पुरष्कार ,एनसीसी में सी सर्टिफिकेट ,राज्य ,नेशनल व अंतरराष्ट्रीय स्तरपर खेलकूद या कला क्षेत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करने  वालों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभाओं का सम्मान करने के लिए अभ्यर्थी को 15 अक्टूबर तक निर्धारित स्थान आवेदन करना होगा।
इसके साथ ही पिछले एक साल दौरान केन्द्र या राज्य सरकार में चयनित या पदस्थापित अभ्यर्थी के अलावा केन्द्र या राज्य सरकार से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी और अधिकारी को भी सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में सतीश टाक,बालाराम लिम्बा ,राजेन्द्र टाक,आत्माराम तेहरपुरिया,दलीप घोड़ेला, नोखवाल,राम करण प्रजापति,राम चन्द्र टाक,बुधराम जालप,हजारी लाल प्रजापति,ओम प्रकाश कारगवाल ,पूर्व पार्षद सुरेन्द्र टाक, सुनील नोखवाल,ऋषिराज टाक,राजेन्द्र जालप,राम नारायण जालप,राम कुमार टाक,प्रभुदान गेदर ,जेसाराम माहर ,बलराम कुक्डवाल,गुरदीप नोखवाल ,जयपाल होदकासिया के अलावा अनेक समाजबन्धुओं ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपने सुझाव दिये। मीटिंग में कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा अनेक समाजबंधु भी मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like