GMCH STORIES

पोषण मेले में प्रदर्शनी के माध्यम से दिया पोषण का संदेश

( Read 1234 Times)

01 Oct 24
Share |
Print This Page

पोषण मेले में प्रदर्शनी के माध्यम से दिया पोषण का संदेश

श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत सप्तम पोषण माह 1-30 सितंबर 2024 का जिला स्तरीय आयोजन व समापन समारोह सोमवार को अन्धविद्यालय प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर डॉ. मंजू और अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती रीना छिम्पा द्वारा मां शारदे के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपस्थितजनों द्वारा सभी परियोजनाओं की कार्यकताओं से पोषाहार की स्टॉल पर अवलोकन एवं व्यजंनो का स्वाद चखते हुए आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से वार्ता की गई। आंगनबाडी कार्यकर्ताओ द्वारा अवगत करवाया गया कि आंगनबाडी केन्द्र पर प्राप्त होने वाले पोषाहार से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किये गये हैं। गर्भवती महिलाओं के पोषण युक्त आहार का सेवन से संबंधित पोषक तत्व हरी सब्जी, फल, अंकुरित दाल आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया। जिला कलक्टर द्वारा गर्भवती महिलाओं को फलों की टोकरी देकर गोद भराई की रस्म की गई।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिला कलक्टर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाएं, आयरन व कैल्शियम की गोलियों का सेवन तथा फलों का सेवन करने के लिए उपस्थितजनों को जागरूक किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती रीना छिम्पा द्वारा नवाचार के अन्तर्गत मॉडल आंगनबाडी केन्द्र पूर्ण रूप से विकसित किये जाने हेतु सुझाव दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आईजीएमपीवाय और पोषण युक्त आहार के बारे में जानकारी देते हुए इनके उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने उपस्थितजनों से मोटा अनाज प्रतिदिन भोजन के रूप में उपयोग में लेने, तले हुई खाद्य सामग्रियों का उपयोग न करने और व्यसन से दूर रहने का आह्वान किया।
समापन समारोह के दौरान ममता एनजीओ द्वारा बच्चों में होने वाले टीबी रोग के बारे में और रोकथाम की जानकारी दी गई। एसबीआई लाईफ इन्श्योरेन्स से श्याम सिंह द्वारा जीबन बीमा के बारे में जानकारी दी गई। श्री शिव इन्द्रपाल नर्सिंग ट्यूटर द्वारा बच्चों व गर्भवतियों को अपना ख्याल कैसे रखना है, के बारे में बताया गया। डाईटीशियन निवेता बजाज द्वारा संतुलित आहार के बारे में उपयोगी जानकरी दी, जो आंगनबाडी कार्यकताओं को गर्भवतियों से साझा करने का आह्वान किया गया। योगाचार्य श्री प्रमोद द्वारा गर्भवती महिलाओं हेतु योगासन के बारे में जानकारी दी गई। रॉकेट लर्निग प्रोग्राम मैनेजर पूजा द्वारा शिक्षा चौपल के माध्मय से खेल आधारित गतिविधियों पर टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी सूरतगढ़ श्रीमती नवदीप कौर द्वारा भी पोषण अभियान के सबंध में अनुभव साझा किये। कार्यक्रम में पोषण अभियान के तहत परियोजना में अच्छा प्रदर्शन करने वालीं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। प्रश्नावली कार्यक्रम में सही जबाब देने वाली प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like