GMCH STORIES

लघु नाटिका के माध्यम से दिलाया स्वच्छता ही सेवा का संकल्प

( Read 1708 Times)

01 Oct 24
Share |
Print This Page

लघु नाटिका के माध्यम से दिलाया स्वच्छता ही सेवा का संकल्प

श्रीगंगानगर । केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद श्रीगंगानगर द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम/गतिविधियों का आयोजन किया रहा है।
नगरपरिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर (पाण्डे) व आयुक्त श्री राकेश कुमार अरोड़ा ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को महात्मा गांधी विद्यालय नंम्बर 5 श्रीगंगानगर में स्वच्छता, नशामुक्त गंगानगर, स्वच्छ जल, पर्यावरण पर लघु नाटिका ‘रेड आर्ट थियेटर‘ प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर माता-पिता, वृद्धजन की सेवा का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम‘‘ की मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्या रिम्पा तलवार ने कहा कि स्वस्थ एवं स्वच्छ शरीर से मन अति प्रसन्न रहता है और मन प्रसन्न होने से व्यक्ति अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने नशे की बुराईयों से अवगत करवाते हुए कहा कि नशे की आदत से न केवल परिवार बल्कि समाज को भी अत्याधिक नुकसान पंहुचता है। नशा करने वाला व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप साबित होता है। युवा अपने आपको तनाव से दूर रखें और शरीर की ऊर्जा को सकारात्मक कार्यो में लगाएं।
इस अवसर पर एसबीएम प्रभारी अमनदीप कौर ने प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक की थैलियों व हानिकारक प्लास्टिक आईटमों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया बंद करें। इसके लिये मिलकर प्रयास करते हुए जागरूकता लानी होगी।
पैरोकार श्री प्रेम चुघ ने कचरे को कचरा पात्र में डालने, अपने घरों का कचरा प्रतिदिन कचरा संग्रहण वाहन ट्रालियों व ऑटो टिप्पर में डालने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या रिम्पा तलवार ने नगर परिषद के सभापति श्रीमती गगनदीप कौर (पाण्डे) व आयुक्त श्री राकेश कुमार अरोड़ा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एसबीएम टीम बाबूलाल मीणा, मनोज मनचंदा, सुरेन्द्र कुमार एमआईएस मैनेजर नगर परिषद, विक्रम ज्याणी, लक्ष्य ज्याणी, अनिल कुमार, रामदास बंसल, इन्दूभूषण चावला, ओमप्रकाश मीणा, राजेन्द्र आर्य व महावीर प्रसाद उपस्थित रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like