GMCH STORIES

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संवेदनशील निर्णय

( Read 1085 Times)

25 Jan 25
Share |
Print This Page

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संवेदनशील निर्णय

श्रीगंगानगर,मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने खरीफ सीजन में बाढ़ और ओलावृष्टि से प्रभावित 21 जिलों के किसानों के लिए एसडीआरएफ से कृषि आदान अनुदान वितरण को मंजूरी दी है। इसके तहत 20 जिलों के 33 प्रतिशत या उससे अधिक फसल खराबे वाले 5897 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है, जिसमें श्रीगंगानगर जिले के 2 गांव भी शामिल हैं। इस निर्णय से प्रभावित किसानों को राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने मानसून वर्ष 2024 (संवत् 2081) में बाढ़ और ओलावृष्टि से फसलों के खराबे का आकलन करने के लिए गिरदावरी के निर्देश दिए थे। जिला कलक्टरों द्वारा नियमित गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर यह संवेदनशील निर्णय लिया गया।

श्रीगंगानगर के 2 गांवों सहित बूंदी जिले के 486, नागौर के 67, धौलपुर के 58, झालावाड़ के 61, सवाई माधोपुर के 2, बारां के 1, अजमेर के 592, भरतपुर के 418, कोटा के 345, टोंक के 865, बीकानेर के 45, बांसवाड़ा के 817, बालोतरा के 10, फलौदी के 207, पाली के 155, हनुमानगढ़ के 49, डीग के 258, जोधपुर के 262, ब्यावर के 626 और भीलवाड़ा के 564 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं। इन गांवों के किसानों को एसडीआरएफ के मानदंडों के अनुसार सहायता दी जाएगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like