श्रीगंगानगर। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में श्रीगंगानगर के नरेश वर्मा का मिनिस्ट्री आफ डिफेंस में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है। होनहार नरेश वर्मा की इस सफलता पर उसके परिवार एवं मोहल्ला वीडियो में खुशी का माहौल बना हुआ है।
सद्भावना नगर निवासी श्री धर्मवीर वर्मा के होनहार सुपुत्र नरेश वर्मा ने कर्मचारी चयन आयोग के इस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 132 वीं रैंक प्राप्त कर मिनिस्ट्री आफ डिफेंस की एमईएस में जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के पद पर पहुंचने की सफलता अर्जित की। होनहार नरेश वर्मा को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।