शारजाह, दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम राउंड रोबिन मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुईं है। वह गत चैम्पियन मुंबईं इंडियंस से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है।
मुंबईं इंडियंस के भी 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसे शुावार को निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच खेलना है। अगर दोनों केकेआर और मुंबईं इंडियंस अपने अंतिम मैच जीत जाते हैं तो फिर फैसला नेट रन रेट से होगा इसलिये इयोन मोर्गन की अगुआईं वाली टीम (0.294) बढ़त बनाना चाहेगी क्योंकि इस समय उसका रन रेट पॉजिटिव है जबकि मुंबईं की टीम (-0.048) रन रेट नेगेटिव है।
केकेआर को टूर्नामेंट के दूसरे चरण में मिश्रित नतीजे मिले हैं जिसमें से उसने चार मैचों में जीत हासिल की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा।