दुबईं । कप्तान केएल राहुल की 42 गेंद में आठ छक्कों और सात चौके जड़ति नाबाद 98 रन की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में चेन्नईं सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया।
जीत के लिये 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 13 ओवर में जीत हासिल की जिसमें चेन्नईं सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास राहुल की आामक पारी को रोकने का कोईं तरीका नहीं था। मैन ऑफ द मैच रहे राहुल ने शुरू से ही आामकता बरती और सीएसके के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ायीं।