शर्मा ने कहा की यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भी राहुल गांधी देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज़ उठाते हैं, तो सत्ताधारी दल के वरिष्ठ नेता उनके खिलाफ अपमानजनक और अनर्गल बयानबाजी करते हैं।
हाल ही में बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। शर्मा ने कहा इन नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई व्यक्तिगत टिप्पणी न केवल राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक संवाद के स्तर को गिराने वाली है।
शर्मा ने कहा राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान देश की एकता, सामाजिक सौहार्द्र और जनता के अधिकारों की बात की। उन्होंने भारत के सामने मौजूद चुनौतियों पर ध्यान आकर्षित किया और सत्ता के अहंकार और घृणा की राजनीति का विरोध किया। उनके इस रचनात्मक और जिम्मेदाराना दृष्टिकोण को सत्ताधारी दल के नेताओं ने तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया और जनता का ध्यान भटकाने के लिए अपमानजनक बयान दिए।
शर्मा ने कहा की इस तरह की आपत्तिजनक बयानबाजी लोकतांत्रिक मूल्यों और मर्यादाओं के खिलाफ है। हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री जी अपने नेताओं को अनुशासित आचरण सिखाएं और उन्हें अनर्गल बयानबाजी से रोकें। राजनीतिक मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन व्यक्तिगत हमले और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाता है।
हम प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हैं कि वे अपने नेताओं को जिम्मेदार और मर्यादित आचरण करने की सीख दें, ताकि देश में भाईचारा, एकता और शांति बनी रहे।