महाराणा प्रताप प्रौद्योगिकी एवं कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत सीटीएई कॉलेज मे कृषि प्रसार में नवचार एवं सुधार विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. वी.वी. सदामते, पूर्व सलाहकार कृषि, योजना आयोग, भारत सरकार ने कृषि प्रसार में नवाचार एवं सुधार हेतु विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया उन्होंने बताया की कृषि विज्ञान केंद्र कृषि के नवा चारों को किसानों तक पहुंचाने में देश में सबसे बड़ी अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र सिंह राठौर, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा कृषि तकनीकी प्रसार हेतु, विश्वविद्यालय के कार्य क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों के बारे में बताया एवं कृषि में नवाचार हेतु विश्वविद्यालय की भविष्य की कार्य योजना के बारे में बताया, इस अवसर पर डॉ पी के सिंह अधिष्ठाता सीटीआई कॉलेज ने महाविद्यालय द्वारा किसानों किसानों हेतु विकसित तकनीकी एवं मशीनों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों से वैज्ञानिक एवं विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों से अधिष्ठाता एवं निदेशक सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्रों ने भाग लिया।