पंचवटी स्थित शहर जिला कांग्रेस कार्यलय पर शहर जिला उदयपुर महिला कांग्रेस कि मीटिंग हुई जिसमे वल्लभनगर और धरियावद में 30-10-2021 को होनेवाले विद्यानसभा उपचुनाव में महिला कांग्रेस कि भागीदारी और रणनीति पर विचार विमर्श किया गया मीटिंग में महिला कांग्रेस कि शहर जिला अध्यक्षा नजमा मेवाफरोश ने सभी महिला पदाधकारियों को ज़िम्मेदारी सौंपी और वल्लभनगर और धरियावद दोनों सीटों को कांग्रेस के उम्मीदवारों को जितने आहवान किया मीटिंग में महिला कांग्रेस शहर कि उपाध्यक्ष /पार्षद रेखा डांगी, उपाध्यक्ष कंचन कुंवर राठौड़, उपाध्यक्ष कौसर परवीन ऐ, ब्लॉक अध्यक्ष/पार्षद नेहा कुमावत, बी, ब्लॉक अध्यक्ष/पार्षद मोनिका गुर्जर, महासचिव/पार्षद शेहनाज़ अय्यूब,महासचिव माया सुराणा, सचिव यशोदा वर्मा आदी उपस्तिथ थी