विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संस्था का 59 वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह आयोजित
11 May, 2025
उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर आगामी 29 मई को महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनायी जायेगी। इस सन्दर्भ में आज समाज की एक बैइक आयोजित की गई । जिसमें महेश नवमी पर आयोजित किये जाने वाले कार्यकमों की रूपरेखा बनायी गयी।
संगठन के दीपक चेचाणी ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज 18 मई से होगा। जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता, महिला एवं बाल खेलकूद,महिला क्रिकेट प्रतियोगिता,कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।