GMCH STORIES

रोटरी क्लब उदयपुर का 3 करोड़ का बजट प्रस्ताव पेश

( Read 2023 Times)

26 Jul 24
Share |
Print This Page
रोटरी क्लब उदयपुर का 3 करोड़ का बजट प्रस्ताव पेश

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर की वर्ष 2024-25 की क्लब असेम्बली बैठक आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न सेवा निदेशकों ने वर्ष पर्यन्त सेवा कार्यो के लिये 3 करोड़ का बजट प्रस्ताव पेश किया। इस बजट को हाउस में रखकर पास कराया जायेगा।
क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि क्जलब द्वारा वर्ष में विभिन्न राजकीय विद्यालयों में रिनोवेशन के कार्य कराये जायेंगे इसके अलावा रोटरी ब्लड बैंक खोलने का भी प्रस्ताव है। जिसे इसी सत्र में पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा। जिसके लिये जनवरी माह में कुमार विश्वास की रामकथा का आयोजन प्रस्तावित है।
इस अवसर पर क्लब सचिव एडवोकेट डॉ.भरत सरूपरिया,उपाध्यक्ष एडवोकेट विवेक व्यास,सामुदायिक सेवा निदेशक डॉ. अनिल कोठारी,व्यावसायिक सेवा निदेशक वीरेन्द्र सिरोया,अन्तर्राष्ट्रीय सेवा निदेशक एस.के.महाजन,सुभाष सिंघवी,नितिन कोठारी, भूपेन्द्र वर्मा, दीपक मेहता, हेमन्त मेहता, यूथ जनरेशन निदेशक पदम दुगड़,पूर्व प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत, कोषाध्यक्ष राकेश माहेश्वरी,पी.एल.पुजारी, यू.एस.चौहान,लक्ष्मणसिंह कर्णावट,नक्षत्र तलेसरा,ओ.पी.सहलोत सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like