GMCH STORIES

14 व 17 वर्षीय की जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता घोड़ान कला में आरंभ

( Read 2708 Times)

08 Sep 24
Share |
Print This Page

14 व 17 वर्षीय की जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता घोड़ान कला में आरंभ

 

 उदयपुर रविवार को चार दिवसीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडान कला (बड़गांव) में 14 वर्ष छात्र-छात्रा व 17 वर्ष छात्र वर्ग की 68वीं जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पिंकी मांडावत थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतियोगिता की संयोजक एवं राउमावि घोड़ान कला की प्रधानाचार्य नलिनी गुप्ता ने की। शारीरिक शिक्षक नरेश पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति बड़ागांव के उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़,समाज सेवी भोपाल सिंह राणा ,शंभू लाल गमेती दुर्गेश सुखवाल, यशवंत श्रीमाली, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आशा मोगिया ,पर्यवेक्षक कपिल

श्रीमाली ,गणपत पालीवाल एवं अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सुरेश 

खोईवाल , शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक हिरालाल सुथार, प्रारंभिक शिक्षा वाकपीठ के जिलाध्यक्ष विजय लाल मेनारिया आदि थे। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शारीरिक शिक्षक नरेश पालीवाल ने बताया कि 17 वर्ष छात्र वर्ग में 80 टीमों ने, 14 वर्ष छात्र वर्ग में 58 टीमों ने तथा 14 वर्ष  छात्रा वर्ग में 19 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। इस प्रकार कुल तीनों ही वर्ग की कुल 157 टीम प्रतियोगिता में भाग ले रही है । जिनके 1600 खिलाड़ी  अपना खेल कौशल प्रदर्शित करने के लिए पहुंचे हैं । प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कुल तकनीशियन व दल प्रभारी सहित 400 कार्मिक प्रतिनियुक्ति पर लगाए हुए हैं।  ग्राम वासियों एवं भामाशाहों के द्वारा सभी के लिए चारों ही दिन की भोजन की व्यवस्था की गई है।  कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ ।अतिथियों का ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत सम्मान किया गया, उसके बाद प्रतियोगिता का ध्वजारोहण और खिलाड़ियों को शपथ दिलाने के साथ ही प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा मुख्य अतिथि

 मांडावत द्वारा की गई।  प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कुल पांच खेल मैदान बनाए गए हैं आज पहले दिन 17 वर्ष आयु वर्ग में 21 मैच ,14 वर्ष आयु वर्ग छात्र वर्ग में 17 मैच तथा 14 वर्ष बालिका वर्ग में 8 मैच खेले गए ।इस प्रकार प्रतियोगिता के प्रथम दिन कुल 46 वॉलीबॉल मैच खेले गए । जिसमें 92 टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया । अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि पिंकी मांडावत ने कहा कि वे जनजाति मंत्री से मिलकर बनाए गए खेल मैदान को स्टेडियम में परिवर्तित करवाने का प्रयास करेगी साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर यह भी आश्वासन दिया कि थूर की पाल से कायलो  का गुड़ा तक रोड का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ करवा दिया जाएगा। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन शारीरिक शिक्षक नरेश पालीवाल ने एवं प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह आशिया ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like