उदयपुर । हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में शुक्रवार को विचारों और नवाचारों का विकास विषयक कार्यशाला हुई। इसमें सेलिब्रिटी शेफ कविराज खियालनी ने विद्यार्थियों को प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने पाकशाला में विचारों और नवाचारों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रूटिन के काम से हटकर नवाचारों का विकास करते हुए कोई भी विद्यार्थी भविष्य में सेलिब्रिटी शेफ बन सकता है। कार्यशाला में श्री खियालनी ने विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए।