GMCH STORIES

शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलना आवश्यक है - प्रधान कमला परमार

( Read 1185 Times)

14 Sep 24
Share |
Print This Page

शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलना आवश्यक है - प्रधान कमला परमार

नयागांव। उदयपुर जिले की पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला देवी परमार ने कहा कि जीवन में शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलना आवश्यक है। 
    प्रधान परमार आज 68 वीं‌ जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक  विद्यालय खो - खो  खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अनेला में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थी। उन्होंने कहा कि  शारीरिक शिक्षक  खो-खो खेल प्रतियोगिता का निर्णय बिना भेदभाव से  करे। इसके साथ ही खेल में अनुशासन बनाये रखे। उन्होंने कहा कि वर्षा का समय है, टीम प्रभारी  छोटे - छोटे खिलाड़ियों का ध्यान रखने का आग्रह किया। 
  खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला देवी परमार, अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नयागांव मन्ना लाल मेघवाल, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा,ग्राम पंचायत चितौडा के सरपंच लिम्बाराम गरासिया, ग्राम पंचायत सकलाल  की सरपंच मीरा देवी अहारी, वकील रमेश अहारी थे। 
समारोह की अध्यक्षता करते हुए  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मन्ना लाल मेघवाल ने विभाग की ओर से अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस जिला स्तरीय खो -खो खेलकूद प्रतियोगिता में  69 टीमें एवं 828 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि  खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों में स्नेह एवं प्रेम की भावना  पैदा होती है। मेघालय ने टीम प्रभारियों को निर्देश दिए की इस वर्षा के मौसम में जहाँ खिलाड़ी ठहरे हुए उनका पूर्ण ध्यान रखे। विशिष्ट अतिथि गणेश मीणा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत समिति नयागांव की ग्राम पंचायत चितौडा के एक छोटे से गांव अनेला के ग्रामीणों ने की है, यह एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने जिले की 69 टीमों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत के सरपंच लिम्बाराम गरासिया के नैतृत्व में अनेला गाँव के सभी ग्रामीणों के सहयोग से अच्छी  व्यवस्था की इसके लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।  विशिष्ट अतिथि एवं ग्राम पंचायत चितौडा के सरपंच लिम्बाराम गरासिया ने अतिथियों का माला, पगड़ी एवं शाल ओढाकर स्वागत करते हुए कहा कि अनेला गाँव के ग्रामवासियों व भामाशाह पन्नालाल परमार  का इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराने में हर प्रकार का  सहयोग दिया तथा अतिथियों व इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के प्रभारियों, शारीरिक शिक्षकों, प्रधानाचार्या का धन्यवाद व्यक्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता समारोह में स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि कमला देवी परमार ने झण्डा रोहण कर  खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ  खो -खो खेलकूद प्रतियोगिता  मुख्य अतिथि कमला देवी परमार ने खो -खो कर  कनबई व  खडकाईया के बीच प्रथम खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें कनबई की टीम विजयी रही। समारोह को स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभुलाल पटेल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उप सरपंच कालूराम बरण्डा,कन्हैयालाल बरण्डा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जय कृष्ण रावल, कल्पेश मीणा, ईश्वर लाल फनात, मोहनलाल खराडी, ईश्वर लाल पटेल, कमला शंकर दरंगा, दिनेश कुमार फनात, स्थानीय नागरिकगण, टीम प्रभारी, शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like