GMCH STORIES

आईजी मीणा ने किया दूसरे उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ

( Read 730 Times)

03 Jan 25
Share |
Print This Page
 आईजी मीणा ने किया दूसरे उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ

विद्या भवन सोसायटी व विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र द्वारा ’समझ के साथ पढ़ना’ अभियान के तहत दूसरे उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा ने किया। इस अवसर पर विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र तायलिया, उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, मुख्य संचालक (सीईओ) राजेन्द्र भट्ट और चौकसी समूह की सीएसआर प्रमुख श्रीमती नम्रता चौकसी भी उपस्थित थीं।
मुख्य अतिथि राजेश मीणा ने कहा, “विद्या भवन के इस आयोजन में बच्चों के लिए स्तरीय और विविधतापूर्ण बाल साहित्य उपलब्ध हैं, यह बेहद जरूरी है। जो बचपन की यादों को ताज़ा कर देता है। यह बच्चों के लिए एक शानदार महोत्सव है, जिसमें उनकी सक्रिय भागीदारी हो रही है। उदयपुर के लिए यह एक अनूठा प्रयास है।
व्यापक बनेगा महोत्सव :
विद्या भवन के मुख्य संचालक राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि इस महोत्सव को और व्यापक बनाया जाएगा और इसमें और अधिक बच्चों, लेखकों और बुद्धिजीवियों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने इस आयोजन के पीछे की मंशाओं को उजागर किया और इससे लाभान्वित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य उदयपुर में पढ़ने-लिखने और समझने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराकर बच्चों में सीखने का आत्मविश्वास बढ़ाना है। विद्या भवन के अध्यक्ष डॉ. तायलिया ने कहा कि विद्या भवन बच्चों के लिए इस तरह के सृजनात्मक अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।  
विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र के इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष से शुरू किया गया समझ के साथ पढ़ना’ अभियान राजस्थान के 72 स्कूलों के 6000 से अधिक बच्चों को ‘दोस्तों के लिए पुस्तकें’ गतिविधि से जोड़ चुका है। इस अभियान के तहत बच्चों में समझ के साथ पढ़ने की क्षमता का विकास किया जा रहा है। यह महोत्सव 3 से 31 जनवरी तक चलेगा। विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र द्वारा आयोजित इस महोत्सव में बच्चे, अभिभावक, शिक्षक और विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के लोग बच्चों के साथ कई गतिविधियों में भाग लेंगे।  यह उनके आधारभूत शिक्षा को सशक्त बनाते हुए, उन्हें कुशल पाठक और आजीवन शिक्षार्थी बनने के लिए प्रेरित करेगा। उद्घाटन समारोह में विद्या भवन की सभी संस्थाओं के प्रमुख मानद सचिव गोपाल बम्ब, प्रो. रमाकांत अग्निहोत्री, कमल महेन्द्रू, विलास जानवे और अन्य पार्टनर संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा नागरिक समाज के लोग उपस्थित थे। विद्या भवन स्कूल, सेवा मंदिर और अभिलाषा कार्यक्रम के लगभग 250 बच्चों सहित लगभग 400 लोग उद्घाटन समारोह में मौजूद थे।
महोत्सव के एक महीने के दौरान, एकलव्य, नेशनल बुक ट्रस्ट, चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट, जागोरी, इकतारा, स्कालिस्टिक जैसे प्रमुख प्रकाशकों की किताबें, शैक्षिक सहायक सामग्री, विज्ञान किट और गणित किट उपलब्ध होंगी। विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस महोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा और उनके साथ भाषा, विज्ञान और गणित की गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
विद्या भवन यह उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन, सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस, एकलव्य, मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट और रविन्द्र हैरियस प्रा. लि. के सहयोग से आयोजित कर रहा है। इस महोत्सव में आदिवासी जनजातीय क्षेत्र खेरवाड़ा और कोटड़ा में सेवा मंदिर द्वारा संचालित बाल आवासीय साक्षरता शिविर के 66 ड्रॉप-आउट बच्चों ने स्टोरी टेलिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, नाटक और गणितीय गतिविधियों में भा


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like