GMCH STORIES

धाकड़ परिवार ने 25000 वस्त्रों का निःशुल्क वितरण कर रचा इतिहास

( Read 10169 Times)

14 Jan 25
Share |
Print This Page

धाकड़ परिवार ने 25000 वस्त्रों का निःशुल्क वितरण कर रचा इतिहास

उदयपुर। स्व. भेरूलाल सुरजदेवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के बहिरंग विभाग के बाहर 9 दिनों में जरूरतंद 25 हजार से अधिक महिला,पुरूष एवं बच्चों को सामान्य एवं उनी वस्त्र वितरीत कर इतिहास रचा।
ट्रस्टी अंजुला एवं डी. पी. धाकड़ बताया कि 9 दिन में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खड़े रह कर अपने हाथों से 5000 जरूरतमंद परिवारों को 25000 वस्त्रों का निःशुल्क वितरण कर एक इतिहास बनाया। यह महावस्त्रदान अभियान उनकी माताश्री स्व. सूरजदेवी एवं पिताश्री स्व. भेरूलाल धाकड़ की स्मृति में आयोजित किया गया।
महाराणा भूपाल चिकित्सालय’ में उदयपुर के आसपास के गांवों के हजारों जरूरतमंद मरीज़ इलाज के लिए आते है। इसलिए यह वस्त्रदान बहिरंग विभाग (व्च्क्) के बाहर दिनांक 19 से 21 दिसंबर एवं 9 से 14 जनवरी को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया गया। जरूरतमंद मरीजों की तकलीफ को देखते हुए भविष्य में इसे वापस आयोजित किया जाएगा।
इस साल सर्दी का प्रकोप बहुत ही ज्यादा है और शीतलहर चल रही है। इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी में गरीब और बीमार लोगों को बिना ऊनी वस्त्रों के  बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। उनकी इस तकलीफ को ध्यान  में रखते हुए ’5000 परिवारों को उनकी पसंद के 5 वस्त्र निःशुल्क’ प्रदान किए गए। इन वस्त्रों में पुरुष,महिलाएं,बच्चों के लिए कोट,जैकेट,स्वेटर,टी शर्ट, पेंट,शर्ट जीन्स इत्यादि शामिल थे।
 -----------------------------------------------------


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like