GMCH STORIES

जेएसजी विजय ने हार्ट अटैक मे उपयोगी राम किट बांटे, 10 हजार का लक्ष्य

( Read 10238 Times)

14 Jan 25
Share |
Print This Page

जेएसजी विजय ने हार्ट अटैक मे उपयोगी राम किट बांटे, 10 हजार का लक्ष्य


उदयपुर। आमजन मे हृदय रोग के कारण बढती समस्याओं मे अचानक आने वाले पैनिक अटैक के दौरान जान का नुकसान ना हो और मरीज एक बार अस्पताल तक पहुचने की स्थिति मे रहे, इस उद्देश्य से जैन सोश्यल गु्रप विजय की और से शहर मे 10 हजार राम किट बांटे जाएंगे।
जैन सोश्यल गु्रप मेवाड़ रिजन के चैयरमेन अनिल नाहर ने बताया कि दान पुण्य के सबसे महत्वपूर्ण दिन मकर सक्रंाति के मौके पर इस किट का वितरण आयड स्थित पक्षी घर से किया गया और पहले ही दिन 2 हजार किट बांटे गए है। इस दौरान जैन सोश्यल गु्रप के अध्यक्ष अरविन्द बडाला, पूर्व अध्यक्ष राजेश खमेसरा , अरविन्द वागरेचा, सचिव हिम्मत सिसोदिया, उपाध्यक्ष गगन तलेसरा, दिलखुश कोठारी, पंकज सियाल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
नाहर ने बताया कि किट मे 3 तरह की दवाएं एक्रोस्प्रिन, सोर्बिट्रेट और रोसुवैस 20 टेबलेट रखे गये है। है जो पैनिक अटैक के दौरान ली जा सकती है जिससे जान बचने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाती है। इस किट को हमेशा पॉकेट मे रखा जा सकता है और जरूरत होने पर लिया जा सकता है, किट मे दवाई लेने का तरिका और एलर्जी सम्बन्धी दिशा निर्देश भी अंकित किये गए है। मकर संक्राति के मौके पर जेएसजी विजय की और से 10 बोरी मक्की भी कबूतरों को डाली गई। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like