उदयपुर,पशु कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित पशु क्रूरता निवारण विषयक पत्रक का विमोचन शुक्रवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पशुओं पर हो रही क्रूरता को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएं और उन्नत पशुपालन के माध्यम से अपनी आजीविका को सुदृढ़ करें। साथ ही, उन्होंने पशुपालकों से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से जुड़कर लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदमा मील, डॉ. ओमप्रकाश साहू, पशुपालन डिप्लोमा की छात्राएं निष्ठा रावल और डिम्पल कुमारी सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
पशु कल्याण पखवाड़े के तहत एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस रैली में पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने चेटक चौराहे पर पशु क्रूरता निवारण पत्रकों का वितरण किया।