उदयपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी, बिजोलिया किसान आंदोलन के प्रणेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माणिक्य लाल वर्मा तथा गरीबों के मसीहा स्वतंत्रता सेनानी परसराम त्रिवेदी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर नरेश स्वामी, संजय नलवाया, गोपाल साहू, दुर्गेश मेनारिया, मुरलीधर शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।