GMCH STORIES

तीन दिवसीय सप्त शिखर कलशारोहन एवं छठां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 9 फरवरी से

( Read 2152 Times)

08 Feb 25
Share |
Print This Page

तीन दिवसीय सप्त शिखर कलशारोहन एवं छठां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 9 फरवरी से

उदयपुर। राष्ट्र संत गुरु माँ सुप्रकाशमति मताजी के सानिध्य में रविवार 9 फरवरी से बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में तीन दिवसीय सप्त शिखर कलशारोहन एवं छठां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ्ज्ञ होगा।
ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि सांगली महाराष्ट्र से आये प्रतिष्ठाचार्य दीपक उपाध्याये के निर्देशानुसार रविवार दोपहर 2.30 बजे से विशेष इन्द्र सकलिकरण प्रतिष्ठा एवं मेहंदी हल्दी से स्वागत होगा। जिसमे करीब 51 जोड़े इंद्र-इदं्राणी बैठ कर लाभार्थी बनेंगे। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को प्रातः 6.30 बजे विशेष शंख नाद घोष एवं वाध्य व गुरु आचार्य आमंत्रण कार्यक्रम होगा। 81 महिलाओं द्वारा विशेष क्षिर सागर जल से जिन मंदिर के शिखर की शुद्धि एवं मंडप शुद्धि होगी। विशेष तीर्थकर वृक्ष से सजी हुई वाटिका मे मुख्य ध्वजा रोहण असम गोहाटी के श्रेष्ठी सुजीत विमल गंगवाल होंगे। चार दिशा ध्वजारोहण दीपक कांति लाल जैन, प्रतापगढ़ खेरोट वाले करंेगे।
इस अवसर पर गुरु माँ ने कहा कि इस आयोजन की महत्ता इसलिये और बढ़ जाती हैं की यह सभी तीर्थंकर के ध्वज को फहरा कर किया जा रहा हैं। जहाँ से दिव्य हवा बह कर चारो दिशा मंे धर्म प्रभावनो करेगी जिससे मानव मात्र कल्याण अनुभव करेगा। दोपहर मे याग मंडल विधान  होगा इस मंडल विधान, से जैन धर्म में भगवान जिन की आराधना के लिए किया जाता है. इस विधान में भगवान जिन की पूजा के साथ-साथ तीनों लोकों की भी पूजा की जाती है। याग मंडल विधान में मंत्रों का उच्चारण किया जाता है और भगवान की आरती उतारी जाती है. जिससे तीन लोक मे ऊर्जा का अनुभव हो। सांयकालीन भव्य भक्ति संध्या होगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच संगठन का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
ट्रूस्ट के लक्ष्मी लाल कोषाध्यक्ष ने बताया कि ध्यानोदय तीर्थ के निर्माण मे अभी तक करीब 21 करोड़ रूपये लग चुके है और पूर्ण निर्माण मे 10 करोड़ रूपयें लगने की संभावना है।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like