उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर परिवहन विभाग व आधार फाउंडेशन के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर नवाचार किया गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और साथ ही नए क्लब का भी गठन किया, जिसका नाम सड़क सुरक्षा सखी रखा गया, जिसमें 10 चुनिंदा छात्राएं गांव-गांव जाकर सड़क सुरक्षा क्लब में महिलाओं को जोड़ेंगी और उनको ट्रेनिंग के पश्चात गांव-स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर दुर्घटनाओं की दर में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा।
आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ड्राइवर वर्ग को सामाजिक दृष्टि से पहचान दिलाना, उनको जागरूक करना और परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से स्वयं का इंश्योरेंस करवाना था। एडवोकेट मनीष शर्मा ने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताया। जगदीश यादव ने भी विचार रखे।