उदयपुर। सखी क्लब मितवा सोसायटी की सदस्याओं ने आज पारम्परिेक तरीके से गणगौर उत्सव मनाया, जो भगवान शिव व माता पार्वती के मिलन का प्रतीक है।
संरक्षिका मंजू सिंघटवाड़िया ने बताया कि सभी सखियंा गाणगौर की पारम्परिक वेशभूषा में आयी और राजस्थान की परम्परा को निभाते हुए आने वाली पीढ़ी को अपनें तीज त्यौहारों से अवगत कराया। कार्यक्रम में उप संरक्षिका सुनीता मोदी,निधि कुम्भट,अध्यक्ष मोनिका नाहर,मंत्री मधु भण्डारी का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर घूमर नृत्य का आयोजन रखा गया जिसमें सभी सखियों ने उत्साहपूर्वक घूमर नृत्य किया। जिसमें नीतू सरूपरिया,रीना ,रेखा,मीना,माधुरी,माधवी,नंदिता,श्वेता, निर्मला,संगीता,सुषमा,जया आदि ने भाग लिया।