प्रताप नगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज हैंड पंप को रंगोली से सजाकर विश्व जल दिवस पूजन सप्ताह के अंतर्गत सामूहिक रूप से "ओम जय जल देव हरे ,पीड़ित जन का संकट जल्दी दूर करे ||" आरती गाकर छात्राओं और स्टाफ ने जल मित्र डॉक्टर पी सी जैन के नेतृत्व में जल स्रोत पूजन किया । छात्राओं ने हैंडपंप चलाकर मटकी भरी एवं एवं हैंडपंप पर स्वस्तिक लगाकर पूजन की थाली से पूजन किया।
अंत में डॉक्टर पीसी जैन ने "सबसे बोलो नल कम खोलो, आकाश पानी रोकेंगे, पाताल पानी बढ़ाएंगे, अपनी बिजली पानी अपना, हर घर का हो यह सपना “ यह नारे लगवाए।
डॉक्टर राजस्थान दिवस पर छात्राओं से संकल्प दिलाया कि वे प्रदेश को जल रहित से जल सहित अर्थात वर्षा जल बचाकर पानीदार प्रदेश बनाएंगे।
जल स्रोत पूजन के कार्यक्रम में डॉ अलका हाडा, मीनाक्षी शर्मा,मधुरलता पुरी गोस्वामी,संगीता धूपिया, कविता माथुर ,हरिचरण मीणा,हरिशंकर मेघवाल, सरोज धूपिया, लक्ष्मी अय्यर ,मुकेश चौधरी,योगेंद्र सिंह झाला स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।
हैंडपंप सजावट एवं रंगोली प्रिया, कृषिका, राधा ,भारती खोखर और रिद्धि कोठारी ने बनाई ।
डॉक्टर पीसी जैन ने जल स्त्रोत पूजन सप्ताह हेतु सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।