उदयपुर। जिले के प्रभारी तथा राजस्व एवं उपनिवेषन मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने कहा कि प्रदेष में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखने का काम हो रहा है। कोई वर्ग या क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसके लिए सरकार ने काम नहीं किया हो। ढांचागत विकास और प्रदेषवासियों के सामाजिक उन्नयन के साथ ही प्रकृति के संरक्षण और संस्कृति के संवर्धन को भी समान रूप से प्राथमिकता दी जा रही है।
प्रभारी मंत्री श्री मीणा शुक्रवार को नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के क्रम में जिला प्रषासन, उदयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विकास एवं सुषासन उत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेषवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। राजस्थान दिवस के सात दिवसीय आयोजनों के माध्यम से सरकार प्रदेषवासियों को नित नई सौगातें दे रही है। उन्होंने कहा कि 30 मार्च 1949 को वृहद् राजस्थान संघ का गठन होने से प्रतिदिन 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। उस दिन चैत्र प्रतिपदा थी। इसलिए मुख्यमंत्री महोदय ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप राजस्थान दिवस अब प्रति वर्ष चैत्र प्रतिपदा के दिन मनाए जाने की घोषणा की है।
कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि प्रदेष की डबल इंजन सरकार राजस्थान को तेजी से आगे बढ़ा रही है। सरकार ने अपने पहले दो बजट में उदयपुर को कई सौगातें दी हैं। इससे आम व्यक्ति का जीवन सरल हुआ है। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, पूर्व महापौर गोविन्दसिंह टांक, समाजसेवी महेष शर्मा, गजपालसिंह भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
प्रारंभ में जिला कलक्टर श्री मेहता, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाष, युडीए सचिव हेमेंद्र नागर, नगर निगम अधीक्षण अभियंता मुकेष पुजारी आदि ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सेन, दीपिका माही एवं मनोज गंधर्व ने किया।
गोगुन्दा के कृष्णगोपाल ने किया मुख्यमंत्री से संवाद
जिला स्तरीय विकास एवं सुषासन उत्सव में भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से संवाद किया। उदयपुर से गोगुन्दा निवासी दिव्यांग काष्तकार कृष्णगोपाल पालीवाल से मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बातचीत की। पालीवाल ने उदयपुर जिले में 420 केवी विद्युत ग्रिड स्टेषन की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। वहीं जिले के आम घरेलू एवं व्यावसायिक विद्युत उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा।
लाभार्थियों को पट्टे एवं लीज डीड वितरित
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री मीणा सहित अतिथियों के करकमलों से लाभार्थियों को पट्टे एवं लीज डीड वितरित की गई। युडीए की ओर से मंजू पालीवाल, देवेंद्रसिंह, दिलखुष बेगम, अरूणा कुमावत, सुरभि नागौरी, मोनिका माहेष्वरी, चंदादेवी नागौरी, दीप्ति चतुर जैन, सुमन चतुर, पुष्पा कुंवर, आषिष नंदवाना, बादामी कुम्हार, जयप्रकाष त्रिवेदी व भूपेष शर्मा को पट्टे वितरित किए गए। साथ ही भंवरीदेवी, शांतिलाल साहू, भैरूलाल, विनोद प्रजापत, कमला देवी व डालचंद को लीज डीड, बाबूलाल दास को पजेषन दस्तावेज, दिलीप सोनी, अकीला व ज्योति को अलॉटमेंट लेटर प्रदान किए गए।
पंच गौरव पुस्तिका का विमोचन
मुख्यमंत्री की पहल पर जिले में चिन्हित किए गए पंच गौरवों के संबंध में जानकारी और जागरूकता के उद्देष्य से प्रकाषित पंच गौरव पुस्तिकाओं का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल विमोचन किया। इसके पश्चात जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता सहित सभी अतिथियों ने उदयपुर जिले की पंच गौरव पुस्तिका का विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रषासन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में प्रकाषित पुस्तिका में उदयपुर जिले के पंच गौरव एक जिला एक उत्पाद- मार्बल एवं ग्रेनाइट, एक खेल- तैराकी, एक फल - सीताफल, एक प्रजाति - महुआ तथा एक गंतव्य फतहसागर व पिछोला झील के संबंध में संक्षिप्त जानकारी तथा आगामी कार्ययोजना का समावेष किया गया है।