उदयपुर। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ।
कलक्ट्रेट पोर्च के समीप उद्यान में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषन में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ तथा एडीएम सिटी वारसिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। कार्मिकों ने राजस्थान की महान परंपराओं का सम्मान एवं निर्वहन करते हुए राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदार बनने, राजस्थान को समृद्ध, स्वच्छ, स्वस्थ, हरित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के हर प्रयास में सक्रियता निभाने, महिलाओं, युवाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित वर्गों के सम्मान, अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए कार्य करने तथा विरासत भी और विकास भी की भावना को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास में निरंतर योगदान देने के लिए प्रतिबद्धता जताई।