उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देष पर प्रदेषभर में अवैध खनन पर अंकुष लगाने के लिए विषेष अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में उदयपुर जिले में भी प्रषासन और पुलिस ने कमर कस ली है। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेष गोयल ने बुधवार को वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, पुलिस तथा खान विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें अभियान को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए अवैध खनन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देष दिए।
कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्री मेहता ने कहा कि अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री महोदय पूर्ण गंभीर हैं। उन्होंने प्रदेष में अवैध खनन पर पूर्ण अंकुष लगाने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देष दिए हैं। इसके लिए प्रदेष भर में विषेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को खान विभाग और पुलिस से समन्वय करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन की दृष्टि से संवेदनषील स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करने, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाईयां करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की कौताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अवगत कराया कि जिला एवं उपखण्ड स्तर पर टीमें भी गठित की जा रही हैं। इसमें खान विभाग के प्रतिनिधि भी रहेंगे, ताकि अवैध खनन या परिवहन की आषंका में की गई पकड़े गए वाहनों अथवा सामग्री के संबंध में अग्रिम कार्रवाई में विलंब नहीं हो। उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर पोर्टल भी तैयार किया गया है, इसमें प्रतिदिन की कार्रवाई का विवरण अपडेट किया जाए।
जीरो टोलरेंस की नीति से हो काम
जिला कलक्टर ने कहा कि अवैध खनन और खनन उत्पादों के अवैध परिवहन किसी भी दृष्टि से स्वीकार्य नहीं होगा। अधिकारी जीरो टोलरेंस नीति से काम करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अभियान स्वयं मुख्यमंत्री महोदय के निर्देष पर चलाया जा रहा है, ऐसे में किसी भी प्रकार के स्थानीय दबाव में आने की आवष्यकता नहीं है।
नाके लगाएं, सतत गष्त करें
पुलिस अधीक्षक योगेष गोयल ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहते हुए सतत गष्त करने तथा अवैध खनन और परिवहन पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई के निर्देष दिए। उन्होंने थाना वार संवेदनषील स्थलों का जिक्र करते हुए संबंधित वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों को आवष्यक और प्रभावी कार्रवाई के लिए पाबंद किया।
बिना रवन्ना के वैध खनन का परिवहन भी अवैध
बैठक में खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने स्पष्ट किया कि वैध खनन का भी यदि रवन्ना पर्ची कटवाए बिना परिवहन किया जा रहा है तो वह भी अवैध की श्रेणी में आएगा। जिला कलक्टर ने ऐसे प्रकरणों पर भी नजर रखते हुए अपेक्षित कार्रवाई के निर्देष दिए। बैठक में एसडीएम गिर्वा सोनिका कुमारी, उप वन संरक्षक उत्तर अजय चित्तौड़ा, जिला परिवहन अधिकारी नितिन प्रकाष बोहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेष ओझा, अंजना सुखवाल, उपाधीक्षक रविन्द्रसिंह, हाथीपोल थानाधिकारी योगेंद्र व्यास, सुखेर थाने के उपनिरीक्षक कर्मवीरसिंह उपस्थित रहे। वहीं जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
एफआरसी में हो शत प्रतिषत रजिस्ट्रेषन
बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्री मेहता ने सभी उपखण्ड अधिकारियों से फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प की प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने 10 अप्रैल तक कैम्प जारी रखते हुए जिले में लक्ष्य के अनुसार षत प्रतिषत काष्तकारों का रजिस्ट्रेषन सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।