उदयपुर। मेवाड़ टूरिज़्म कप 2025 के तहत चल रहे क्रिकेट टी 20 के मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने रॉयल गाइड को 40 रनों से, मेवाड़ टूरिज़्म क्लब ने लीजेंड्स इलेवन को और ताज होटल ने पैरेलल को 4 विकेट से हराया। हरफनमौला प्रदर्शन पर यदुराजसिंह कृष्णावत के साथ प्रतीक और जितेंद्र भी मैन ऑफ द मैच बनें।
पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 199 रन का विशाल स्कोर बनाया। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से यदुराज सिंह कृष्णावत ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 85 रन, शुभ गट्टानी ने 37 रन और अंशुल बाबेल ने 29 रनों का योगदान दिया। जवाब में रॉयल गाइड 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रॉयल गाइड की ओर से अर्जुन मीणा ने धुआंधार अर्धशतक लगाया और 80 रन तरुण ने भी 45 रन बनाएं। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए नमन सरूपरिया ने 5 विकेट, यदुराज सिंह कृष्णावत ने 2 विकेट हासिल किए। शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी के लिए यदुराज सिंह कृष्णावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रात्रि कालीन मुकाबले में ताज होटल ने पैरेलल होटल को चार विकेट से हराया। ताज होटल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पैरेलेल होटल ने शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए ओ. पी. जांगिड़ के 94 रनों के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाए।ताज होटल की ओर से आई एस मालवीय ने तीन विकेट लिए।
जवाब में ताज होटल ने निर्धारित लक्ष्य को 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ताज होटल की ओर से जितेंद्र ने शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ नाबाद 97 रन बनाएं। शानदार बल्लेबाजी के लिए ताज होटल के जितेंद्र को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
एक अन्य मुकाबले में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने लीजेंड्स 11 को 53 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से प्रतीक परिहार ने नाबाद 56 रन और विश्व विजय सिंह ने 35 रनों का योगदान दिया। लेजेंड्स 11 की ओर से दीपक सिंह ने दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में लीजेंड्स 11 की टीम निर्धारित 20 ओवर में 133 रन ही बना सके । लीजेंड्स 11 की ओर से मलय राज ने 34 रन और दीपक सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया। शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मेवाड़ टूरिज्म क्लब के प्रतीक परिहार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।