उदयपुर। उदयपुर के मोती मगरी स्थित ब्रह्मकुमारी केंद्र में इनर व्हील क्लब ऑफ उदयपुर दीवास द्वारा एक विशिष्ट कार्यक्रम में प्रतिभावान नारियों का सम्मान किया गया।
क्लब की अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि इस नवरात्रि देवी माँ के 9 रूपों को ध्यान में रखते हुए उदयपुर की 9 शक्ति स्वरूप नारियों का सम्मान किया गया, जिनमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वर्षा राव, अनन्य सुंदरी कॉन्टेस्ट विनर विजेता मेहता, श्रद्धा गट्टानी, डॉ. संगीता बोर्डिया, सगुन तलेशरा , अर्चना सक्तावत, ब्रह्मकुमारी से रीटा दीदी, नैना दीदी, और शान्ति दीदी शामिल थीं। सभी ने वहां अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआत 2 बच्चियों द्वारा किए गए वेलकम डांस से हुई।
सभी सम्मानित नारियों को माता की चुनरी ओढ़ाई गई तथा इनर व्हील दीवास के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर आशा श्रीमाली, शशि मेहता, बेला व्यास, ज्योति साहू, लीना डांगी, प्रीति श्रीमाली, सुशी पालीवाल, प्रमिला कोठारी, जागृति रवानी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।