GMCH STORIES

4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट से वंचित गांवों को मिलने लगा मोबाइल कनेक्टिविटी व हाईस्पीट इंटरनेट कालाभ

( Read 1169 Times)

28 Apr 25
Share |
Print This Page
4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट से वंचित गांवों को मिलने लगा मोबाइल कनेक्टिविटी व हाईस्पीट इंटरनेट कालाभ

। भारत संचार निगम लिमिटेड उदयपुर द्वारा गठित दूरसंचार सलाहकार समिति कीर प्रथम बैठक सोमवार को प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय हिरण मगरी स्थित संचार भवन सभागार में उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, जालौर सांसद लूंबा राम चौधरी तथा राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया की उपस्थिति में हुई।
उदयपुर दूरसंचार व्यवसाय क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक हरि प्रसाद मीणा ने सभी का स्वागत करते हुए 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत जिन गांवों में अभी तक कोई भी नेटवर्क प्रदाता नहीं है वहां कुल 399 मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य था। इसमें से 281 मोबाइल 4 जी टावर लगा चुके हैं और चालू भी हो चुके हैं। शेष शीघ्र ही शुरू करने की कवायत चल रही। इस प्रोजेक्ट से सभी ग्रामीण इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी और हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ मिल सकेगा। श्री मीणा ने बताया कि पिछले फाइनेंशियल ईयर की अपेक्षा उदयपुर बिजनेस एरिया 8.43 प्रतिषत ईबीआईटीडीए ;ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आयद्ध लाभ में रहा है। बिजनेस एरिया उत्तरोत्तर राजस्व अर्जन के क्षेत्र में प्रगति कर रहाहै।

सांसदों ने नेटवर्क समस्या से कराया अवगत
बैठक में उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने कुछ समस्याओं से अवगत कराया। इसमें उन्होंने बताया कि पंचायत समिति गिर्वा की ग्राम पंचायत पोपल्टी, पंचायत समिति वीरपुर का ग्राम अमरी तहसील गोगुंदा, पंचायत समिति छली का गांव बगदरा, रवादिया खुर्द, बगड़ुंडा के गांव अवाणी, मजाम पंचायत समिति गोगुंदा के साथ-साथ कुछ खेरवाड़ा लसाडिया और बड़गांव के गांवों में मोबाइल नेटवर्क संबंधी समस्याएं हैं।
राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने सभी मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी से बीएसएनएल की तुलनात्मक स्थिति का जायजा लिया और बेहतर संचार सेवा प्रदान करने के सुझाव दिए।जालौर सांसद लुंबा राम चौधरी ने अवगत कराया कि उनके संसदीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर टावर लग चुके हैं किंतु कनेक्टिविटी मुहैया नहीं कराई गई है। इन टावरों की वर्तमान स्थिति से अवगत करने के साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायत में मोबाइल टावर लगवाने के संबंध में भी सूची उपलब्ध कराई।
बैठक में दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य जयशंकर राव, बीएसएनएल की ओर से प्रधान महाप्रबंधक हरिप्रसाद मीणा, महेंद्र कुमार शर्मा, बांसवाड़ा के उपमहाप्रबंधक सुमित दोसी, एम बी पटेल, अशीष शाह, राजमल रेगर सहित सभी बीएसएनल अधिकारी उपस्थित थे।संचालन गिरिराज पालीवाल ने किया। आभार उपमहाप्रबंधक सुमित दोसी ने व्यक्त किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like