GMCH STORIES

बांसवाड़ा कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा की संवेदनशीलता

( Read 2510 Times)

10 Jul 23
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा की संवेदनशीलता

बांसवाड़ा । जिला कलक्टर प्रकाशचंद जनसमस्याओं के समाधान के प्रति कितना संवेदनशील और प्रतिबद्ध है इसका ताजा उदाहरण दिखाई दिया जब परिवादियों के आगमन की सूचना पाकर अवकाश के बावजूद वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और परिवेदनाओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।

प्रकरणानुसार बड़ोदिया कस्बे के कुछ ग्रामीण सामुदायिक परिवेदना को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और स्थानीय स्टाफ से संपर्क के बाद जब कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा को परिवादियों के पहुंचने की जानकारी मिली तो वे तत्काल कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर गांव के प्रवीण शर्मा के साथ बड़ोदिया के श्री विश्वकर्मा मंदिर विकास समिति के पदाधिकारी पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि बड़ोदिया गांव के मुख्य बस स्टैंड पर पुलिस चौकी के पीछे स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर से सटे मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति द्वारा हठधर्मिता दिखाते हुए अतिक्रमण कर मुख्य मार्ग पर अनधिकृत निर्माण कर बंद कर दिया है जबकि रिकार्ड में यहां 15 फीट का आम रास्ता है। संबंधित व्यक्ति द्वारा राजस्व रिकार्ड में दर्ज अपनी कृषि भूमि पर दुकानों के निर्माण के माध्यम से यह मुख्य मार्ग बंद किया है जिससे वर्षाजल प्रवाह भी बाधित हुआ है।  इस स्थिति में पूरे मोहल्ले का पानी श्री विश्वकर्मा मंदिर और यहां पर संचालित एक निजी स्कूल के परिसर सहित पूरे मार्ग पर एकत्र हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों हुई वर्षा के बाद लगभग दो दिनों तक इस पूरे मार्ग पर पानी भरा रहा और इससे मोहल्लेवासी, श्रद्धालु और बड़ी संख्या में विद्यार्थी बड़े परेशान हो रहे हैं।

2022 से लंबित है परिवेदना :
ग्रामीणों ने बताया कि यह परिवेदना सितंबर 2022 से लंबित है, क्योंकि इस संबंध में 21 सितंबर 2022 को बागीदौरा उपखंड अधिकारी कार्यालय में ग्रामीणों ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर तथा इसके बाद पुनः 27 मई 2023 को बड़ोदिया में आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में बागीदौरा उपखंड अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से प्रार्थना पत्र दिया था। उस दौरान उपखंड अधिकारी द्वारा संबंधित पटवारी गिरदावर और तहसीलदार को जांच रिपोर्ट पेश करने और जल प्रवाह बाधित होने पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे तथापि आज दिनांक तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कलक्टर को उक्त प्रकरण में की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी लेने और लापरवाह राजस्व कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए बागीदौरा उपखंड अधिकारी को कृषि भूमि पर किए गए व्यावसायिक निर्माण को ढहाने के साथ-साथ मुख्य मार्ग को भी अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करने का आग्रह किया था।

हाथों-हाथ एसडीओ को निर्देश, दो घंटे बाद ही पहुंचे तहसीलदार

कलक्टर ने ग्रामीणां की परिवेदना को पूरी संवेदनशीलता के साथ तसल्ली से सुना और तथ्यात्मक जानकारी ली तथा हाथों-हाथ बागीदौरा उपखंड अधिकारी को इस प्रकरण में कार्यवाही कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। कलक्टर के निर्देशों के दो घंटे बाद ही बागीदौरा तहसीलदार मय गिरदावर व पटवारी मौके पर पहुंचे और इन्होंने मौका मुआयना करते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच व मोहल्लेवासियों की उपस्थिति में तथ्यात्मक जानकारी संकलित की। इस जानकारी में कृषि भूमि पर बिना स्वीकृति व भू रुपांतरण दुकानों का निर्माण करना तथा वर्षाजल प्रवाह बाधित करना पाया गया। तहसीलदार ने मौका पर्चा बनाने के साथ ग्राम पंचायत प्रशासन से भी रिपोर्ट ली और रिपोर्ट कार्यवाही के लिए उपखंड अधिकारी के माध्यम से जिला कलक्टर को प्रेषित की। इधर, जिला कलक्टर के निर्देशों पर बागीदौरा उपखंड प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के लिए ग्रामीणों ने कलक्टर शर्मा का आभार जताया है और इस समस्या के स्थायी समाधान की उम्मीद की है। इस मौके पर लीलाराम शर्मा, हीरालाल शर्मा, प्रवीण धुलजी सुथार, प्रवीण रुपजी सुथार, नारायण लाल, भूपेश सुथार, लोकेश, मनोहर, चंद्रमोहन व अन्य लोग मौजूद थे।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like