घाटोल ब्लॉक अन्तर्गत हेरपाड़ा(कुंवानिया) में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की ओर से शनिवार को प्रवेशोत्सव रैली निकाल कर स्कूल में अधिकाधिक नामांकन के लिए जागरुकता का संचार किया गया। रैली में शिक्षक-शिक्षिकाओं, ग्रामीणों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
रैली ने ग्रामीण क्षेत्र में तीन किलोमीटर का सफर तय करते हुए स्कूल शिक्षा से जुड़ने के लिए नारों और गीतों के माध्यम से परिवेश गूंजा दिया। इस दौरान् रास्ते भर ग्रामीणों से संवाद करते हुए बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजकर नामांकन कराने तथा उनका भविष्य संवारने का आह्वान किया गया।
*ग्रामीणों से अपील, बच्चों को स्कूल भेजें*
इससे पूर्व विद्यालय परिसर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संस्थाप्रधान श्रीमती उषा पण्ड्या की अध्यक्षता एवं उपसरपंच नीलम देवी के मुख्य आतिथ्य में आयेजित हुआ। इसमें एजुकेशन गर्ल्स के ब्लॉक प्रोग्राम आफिसर अजय पाण्डेय एवं फिल्ड कॉर्डिनेटर प्रकाश निनामा विशिष्ट अतिथि थे। इसमें अतिथियों एवं वक्ताओं ने ग्रामीणों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रवेशोत्सव की आवश्यकता, शिक्षा के माध्यम से बच्चों का भविष्य सँवारने और ग्रामीणों में खुशहाली लाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान् विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं योगेन्द्र वाघेला, विजय गर्ग, तपन व्यास, ममता चरपोटा, राजेश्वरी मीणा, मोनिका प्रजापत, धर्मिष्ठा गर्ग, आशारानी मिश्रा आदि ने स्कूल शिक्षा के महत्व और शिक्षा के माध्यम से घर-परिवार एवं समाज तथा क्षेत्र के विकास को प्राप्त होने वाले सम्बल के बारे में बताया। संचालन योगेन्द्र वाघेला ने किया।