GMCH STORIES

हरियाली अमावस्या मेला स्थल कागदी पिक अप वियर पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या

( Read 3281 Times)

16 Jul 23
Share |
Print This Page
हरियाली अमावस्या मेला स्थल कागदी पिक अप वियर पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या

नगर परिषद् द्वारा कागदी पिक-अप वियर पर हरियाली अमावस्या का भव्य मेला दिनांक 17/07/2023, सोमवार को दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इसके तत्वाधान में कागदी पिक अप वियर पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में लाफ्टर/मिमिक्री, मेल सिंगर, फिमेल सिंगल, आर्केस्ट्रा पार्टी, डांस गु्रप, एंकर अपनी प्रस्तुतीयां देंगे।
सभापति  जैनेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि भारत वर्ष में हर साल श्रावण माह की अमावस्या को विभिन्न राज्यों में हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया जाता है. इसका उद्देश्य धार्मिक रुप से लोगों के बीच प्रकृति को बचाए जाने के लिए जागरूकता पैदा करना है. इस दिन किसान आने वाले वर्ष में कृषि कैसी होगी इनका अनुमान लगाते हैं, शगुन करते हैं. सुहागिन महिलाएं हरी साड़ी और श्रृंगार कर पौधा रोपण कर उसे बचाने का संकल्प लेती है। हरियाली अमावस्या के दिन सभी लोग वृक्ष पूजा करने की प्रथा के अनुसार पीपल और तुलसी के पेड़ की पूजा करते हैं. हमारे धार्मिक ग्रंथो में सजीव और निर्जीव जीवों से पर्वत और पेड़ पौधो में भी ईश्वर का वास बताया जाता हैं। सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस दिन जंगलों को बचाए जाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाते हैं. सदियों से पुरानी परम्परा के निर्वहन के रूप में हरियाली अमावस्या के दिन एक नया पौधा लगाना शुभ माना जाता है। मेला स्थल पर पौधारोपण किया जाकर मेले का शुभारंभ किया जावेगा।
सभापति ने बताया कि नगर परिषद् द्वारा पिछले वर्ष भी हरियाला अमावस्या मेला कागदी पिक वियर पर आयोजित किया गया था। मेला स्थल पर सजावट, डेकोरेशन, लाईटींग, इत्यादि की व्यवस्था हेतु नगर परिषद् के अधिकारीगणों/कर्मचारिणों को आवश्यक निर्देश दिये गये। मेला स्थल पर नागरिको की सुविधा हेतु मात्र 15/- रूपये प्रति प्लेट में मालपुआ एवं पकौडी भी उपलब्ध करवायी जावेगी।
सभापति महोदय द्वारा बताया गया कि अधिक से अधिक लोगे मेले में भाग लेवें। मेला स्थल पर स्थित विध्यवासिनी माताजी मंदिर पर महाआरती का आयोजन भी रहेगा एवं जिले में पौधारोपण का उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्था को कार्यक्रम स्थल पर सम्मानित भी किया जावेगा।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like