बाँसवाड़ा/आगामी 14 एवं 15 सितम्बर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन में वागड़ क्षेत्र के ख्यातनाम शिक्षाविद् डॉ. महिपाल सिंह राव हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए समिट चैयरमेन द्वारा डॉ. महिपाल सिंह राव को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन में पूरी दुनिया से नोबेल पुरस्कार विजेता, नीति निर्धारक, निवेशक, बैंकर्स, उद्योगपति, ग्रीन हाइड्रोजन, बायोफ्यूल रिन्यूएबल इनर्जी तथा जलवायु विषयों से जुड़ी विशेषज्ञ एवं नामी हस्तियां शामिल होंगी।
इस सम्मेलन का आयोजन पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, इन्वेस्ट इण्डिया, ग्रीन स्टेट नॉर्वे, तथा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग एक लाख लोग वर्चुअली भी जुड़ेंगे।
बांसवाड़ा जिले की गढ़ी तहसील के मूल निवासी मनीषी चिन्तक एवं शिक्षाविद् प्रोफसर डॉ. महीपाल सिंह राव बांसवाड़ा कॉलेज में अंग्रेजी के प्राध्यापक, गोविन्द गुरु जनजाति विश्वविद्यालय में वेद विद्यापीठ में पहले शोध निदेशक और इसके उपरान्त निदेशक के पद पर उल्लेखनीय सेवाएं दे चुके हैं। ‘सोशल ऑस्पेट्स ऑफ ट्राईबल लिटरेचर’ पुस्तक के लेखक डॉ. महीपाल सिंह राव विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और समाज-जीवन से जुड़े विभिन्न रचनात्मक संगठनों तथा संस्थाओं में सक्रियता से जुड़े रहे हैं।