स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और बीएसईं सेंसेक्स 796 अंक का गोता लगा गया। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर पर निर्णय से पहले वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रख के बीच बैंक और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 796 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,800.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 868.7 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 231.90 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20 हजार अंक के स्तर से नीचे 19,901.40 अंक पर बंद हुआ।