GMCH STORIES

चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के जिंक नगर में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

( Read 4614 Times)

17 Aug 24
Share |
Print This Page

चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के जिंक नगर में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

जिं़क नगर स्थित खेल मैदान मे 78वाॅं स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के लोकेशन हेड कमोद सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया । सिक्यूरिटी विभाग एवं फायर व सेफ्टी विभाग के जवानों तथा हिन्द जिंक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सीएसओ फर्टिलाइज़र ऐश्वर्या पालीवाल के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा की हम देश के लिए उत्पादन कर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे है। हमारी कंपनी पर्यावरण, सुरक्षा के मामले में विश्व स्तर के मापदंड पूरा करते हुए उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होनें देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की बाजी लगााने वाले देशभक्तों के बलिदान को याद करते हुए बताया कि इस आजादी में हासिंल की गयी गौरवपूर्ण संप्रभुता को बरकरार रखतें हुए चंदेरिया लेड जिं़क स्मेलटर ने उत्पादन और उत्पादकता के साथ साथ सुरक्षा, कार्य संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कई नवाचार और कीर्तिमान स्थापित किए है जिसके पिछे पुरे जिं़क टीम का सतत् प्रयास सम्मिलित है। उन्होंने कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का विवरण देते हुए सीएसआर के कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि यूनियन के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत ने भी संबोधित किया। जिंक स्कूल के बच्चो ने देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया। आयोजन में बीस वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारी, यशद सुझाव योजना एवम् उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संचालन देवराज सिंह चुण्डावत ने किया टीसी खत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like