19 मार्च को होगा बीजेएस का पारिवारिक होली मिलन स्नेह समारोह

( Read 1327 Times)

15 Mar 23
Share |
Print This Page

19 मार्च को होगा बीजेएस का पारिवारिक होली मिलन स्नेह समारोह

निम्बाहेड़ा। भारतीय जैन संघठना (बीजेएस) निम्बाहेड़ा की साधारण सभा की बैठक बीजेएस अध्यक्ष वीरेश चपलोत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

बैठक में बीजेएस संरक्षक एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा आगामी महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव व कार्यक्रमो के बारे में उपस्थित सदस्यो को अवगत कराया।

बीजेएस के महामंत्री सिद्धराज संघवी ने बताया कि मोहित विद्या मंदिर में आयोजित बैठक में 2 अप्रैल, रविवार संस्था के सदस्य गजेंद्र नवलखा के सौजन्य से को एक दिवसीय नेत्र शल्य चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में स्मार्ट गर्ल्स कार्यक्रम आयोजित करने व 19 मार्च को भारतीय जैन संघठना के सदस्यों का पारिवारिक होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में बीजेएस उपाध्यक्ष मनोज पटवारी, सुशील लोढ़ा, अतुल सेठिया, वीरेंद्र मारू, देवेंद्र सालेचा, अजय सिंघवी, मनीष ढ़ेलावत, सतीश बाबेल, कोषाध्यक्ष प्रकाश चेलावत, सत्यमेव सेठिया, प्रवीण सिंघवी, मनीष जैन, महावीर संघवी, मुकेश बम, अमन मेहता, संजय सुराणा, अशोक मारू, गजेंद्र नवलखा, अमन छाजेड़, कमलेश दुग्गड़, प्रवीण जैन महात्मा, राकेश चपलोत, निलेश सहलोत, ललित पोरवाल, पंकज छाजेड़, दीपक बोडाणा, विजय चपलोत, बलवीर सिंह नाहर, लोकेश राठौड़ एवं राजकुमार चपलोत आदि सदस्य मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like