चित्तौड़गढ़: देश को विकसित बनाने में युवाओं की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भागीदारी होती है और इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं को अहम भूमिका निभाने के लिए आगे आना चाहिए।
यह बात सामाजिक सरोकार के कार्यो के लिए संकल्पित युवाओं के सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने रविवार को गंगरार में स्थित शरणेश्वर महादेव मंदिर के बैठक कक्ष में गंगरार ब्लाॅक के पदाधिकारियों को कही। उन्होंने कहा कि अब हम आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुके हैं इसलिए पिछले 75 सालों में देश के संकल्पों को पूरा करने वाले सभी लोगों के योगदान को याद कर उनसे सीख लेने की हम युवाओं को जरूरत है।
बैठक में युवाओं ने अपनी बात रखी और आगामी सामाजिक सरोकार की योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई। शरणेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महामंत्री भैरूलाल शर्मा और सदस्य संपत गिरी गोस्वामी ने समाजसेवी शाश्वत सक्सेना का माला और उपरणा पहनाकर स्वागत किया। यूथ मूवमेंट के गंगरार ब्लाॅक अध्यक्ष प्रहलाद बंजारा ने संचालन किया और कार्यकारी अध्यक्ष ललित शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शिवप्रकाश बंजारा, भीम सिंह, नारायण बंजारा, कालूलाल मीणा, कालू सुथार, ललित बंजारा, दिनेश गाडरी, राजू सिंह, कान सिंह, बालूराम प्रजापत, दीपक बंजारा, कैलाश गाडरी, दैवेन्द्र सिंह रावत, कानसिंह रावत, गजेन्द्र सिंह राजपूत, सूरजमल बंजारा, श्याम सुथार, मनोज सिंह दरोगा, विक्रम सिंह राजपूत, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, शंभूसिंह दरोगा, राहुल बंजारा, विनोद गाडरी, नवीन बंजारा, शिव शर्मा आदि युवा मौजूद रहे।