GMCH STORIES

बीएलओ-सुपरवाइजर का प्रशिक्षण सम्पन्न

( Read 6419 Times)

25 Aug 23
Share |
Print This Page

बीएलओ-सुपरवाइजर का प्रशिक्षण सम्पन्न

निम्बाहेडा़। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) पीयूष सामरिया के आदेशानुसार स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया के निर्देशानुसार निम्बाहेडा़ क्षेत्र के 173 बीएलओ व 18 सुपरवाइजर्स को स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरुकता प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में दिया गया।
स्थानीय निर्वाचन शाखा के प्रभारी नरेश कुमार बम्बोरिया ने बताया कि प्रशिक्षणदाता जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर हीरालाल लुहार उप प्राचार्य मण्डलाचारण, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स  श्यामलाल आमेटा प्रधानाचार्य केली, नंद सिंह राणावत प्रधानाचार्य अरनोदा, हरीश कुमार तानान उप प्राचार्य ढोरिया, जितेंद्र कुमार सोनी उप प्राचार्य बिनोता, पंकज कुमार गुप्ता व्याख्याता निम्बाहेडा़ ने उपस्थित बीएलओ व सुपरवाइजर्स को विधानसभा आम चुनाव-2023 के अवेयरनेस एवं अपने दायित्वों से अवगत कराया। प्रोजेक्टर संचालन का कार्य अनुदेशक पीयुष कुमार ने किया।
प्रशिक्षण में जितेन्द्र कुमार सोनी ने आईटी क्षेत्र से रिलेटेड सक्षम एप्प, सी-विजिल, टॉल फ्री नम्बर-1950, वोटर हेल्प लाईन, बीएलओ एप्प पंकज कुमार गुप्ता ने होम वोटिंग, श्यामलाल आमेटा ने डाक मतपत्र, नंद सिंह राणावत ने बूथ अवेयरनेस एण्ड इन्फोर्मेशन, हरीश तानान ने ईवीएम वीवीपेट, एमसीसी तथा डॉ हीरालाल लुहार ने स्वीप गतिविधियों के तहत समग्र कार्यक्रमों को विस्तार से बताते हुए चुनाव कार्य में बीएलओ की भूमिका, मतदान केन्द्र पर एएमएफ/ईएमएफ अवेयरनेस, मतदान दिवस से पूर्व एवं मतदान दिवस और मतदान पश्चात बीएलओ के दायित्व, असिस्टेंट बूथ के प्रभार, तथा भारत निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 में होने वाले नवीन प्रावधानों को बताया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान गीत "मैं भारत हूं, भारत है मुझमें, मैं ताकत हूं, ताकत है मुझमें।" सांगिक रुप से बुलवाया गया तथा मतदान की शपथ दिलाई गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like