GMCH STORIES

क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति की पहल सराहनीय: शाश्वत सक्सेना

( Read 8415 Times)

15 Nov 23
Share |
Print This Page
क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति की पहल सराहनीय: शाश्वत सक्सेना

चित्तौड़गढ़। आज युवा ही समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए आगे आ रहे हैं और इस ओर क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति के द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन करना एक सराहनीय पहल है। 

 यह बात सामाजिक संगठन यूथ मूवमेंट के संस्थापक समाजसेवी शाश्वत सक्सेना ने क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति द्वारा मंगलवार को आयोजित प्रतिभा-सम्मान समारोह में कही । क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवलाल लोधा ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में पहली बार समाज ने प्रतिभा-सम्मान समारोह कर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है और अब यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाएगा। प्रांत प्रचार मंत्री शिव प्रकाश लोधा ने कहा कि शिक्षा एक शेरनी का दूध है, जो जितना ग्रहण करेगा वो उतना ही दहाडेगा । 
 
श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आयोजित क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति के प्रतिभा-सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी शाश्वत सक्सेना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष शिवलाल लोधा ने की और विशिष्ट अतिथि प्रांतीय प्रचार-प्रसार मंत्री शिवप्रकाश लोधा, जिला अध्यक्ष भगवानलाल लोधा और जिला उपाध्यक्ष देवीलाल लोधा थे। 

 कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती को माला पहना और दीप प्रज्वलित कर की। मंच संचालन प्रांतीय प्रचार मंत्री शिव प्रकाश लोधा ने किया और आभार राजकुमार लोधा ने प्रकट किया। इस अवसर पर 10वी और 12वी में 60 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले और जिला एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 46 प्रतिभाओं को मोमेंटो और डायरी देकर एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया। 
समाजसेवी शाश्वत सक्सेना ने क्षत्रिय लोधा समाज की सबसे प्रतिभावान छात्राओं 12वी कक्षा मे 89 प्रतिशत लाने वाली कल्पना लोधा धनेत , 85 प्रतिशत लाने वाली चंदा लोधा धनेत और पायल लोधा लक्ष्मीपुरा को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने और प्रियंका लोधा धनेत को 10वी में 83 प्रतिशत अंक लाने पर विशेष रूप से सम्मानित किया। 
 जिला अध्यक्ष भगवान लोधा, जिला उपाध्यक्ष देवीलाल लोधा, राजकुमार लोधा, युवा जिला अध्यक्ष मिठू लोधा, युवा जिला उपाध्यक्ष कालू लोधा, युवा जिला उपाध्यक्ष रमेश लोधा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 
 इस अवसर पर पुलिस विभाग में कार्यरत आनंद लोधा, मनीष लोधा उदयपुर ,राजकुमार लोधा, बद्री लोधा मानपुर, रमेश लोधा लाल जी का खेड़ा, सोहन पटेल लालजी का खेड़ा, भेरूलाल शिवपुरा, शंकर लोधा चंदेरिया, नारू लोधा लालजी खेड़ा, देवीलाल लोधा, रतन लोधा बिलिया, गोपाल लोधा लक्ष्मीपुरा ,राजेंद्र लोधा लक्ष्मीपुरा, राधाकृष्ण लोधा ,फूलचंद लोधा ,रामराज लोधा चंदेरिया, दुर्गेश लोधा, राकेश लोधा, रतन लोधा, देवीलाल ,भेरूलाल, देवकिशन, चुनीलाल, वीरेन्द्र लोधा आदि सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे । समारोह के समापन पर भोजन प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह हुए सम्मानित राधेश्याम लोधा, नीतेश लोधा, मनीष लोधा, दीपक लोधा, नीरज लोधा, राकेश लोधा, मंजू लोधा, कल्पना लोधा, यशोदा लोधा, संगीता लोधा, इंदिरा लोधा, कृष्णा लोधा, चंदा लोधा, प्रियंका लोधा, टीना लोधा, रवीना लोधा, नेहा लोधा, राजेश लोधा , विष्णु लोधा, पिं्रस लोधा, ओमप्रकाश लोधा, ओमप्रकाश लोधा, राकेश लोधा, राधेकृष्ण लोधा, सीमा लोधा, पदमा लोधा, कृष्णा लोधा, मीरा लोधा, रतन लोधा, महेन्द्र लोधा, ललिता लोधा, रामकन्या लोधा, नारायणी लोधा, सोनिया लोधा, सुबी लोधा, मोनू लोधा, किटू लोधा, टीना लोधा, आनन्द लोधा, अनीता लोधा, टीना लोधा, देवीलाल लोधा आदि को सम्मानित किया गया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like