उदयपुर। ग्राीमीण विधानसभा कंाग्रेस प्रत्याशी डॉ. विवेक कटारा ने प्रचार अभियान के अंतिम दिन आज तितरड़ी में रोड़ शो कर अपनी पूरी ताकत लगा दी।
आज उदयपुर ग्रामीण क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं के विशाल काफिले के साथ गोकुल विलेज, तितरड़ी में रोड शो किया। कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता और उदयपुर ग्रामीण का विकास और कल्याण चाहने वाली जनता को आज विधान सभा चुनाव के लिए कंाग्रेस का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला।
रोड़ शो के दौरान कंाग्रेस जिन्दाबाद, सोनिया गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, अशोक गहलेात जिन्दाबाद, विवेक कटारा जिन्दाबाद के नारें लगायें। वर्षो बाद इस क्षेत्र में इस प्रकार का रोड़ शो देखनें को मिला। डॉ. कटारा ने खुली गाड़ी में सवार हो कर क्षेत्र की जनता से मिल रहे समर्थन के प्रति आाभार जताया औैर 25 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की।