शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में अध्याक्षरम् अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अनुष्ठान का उद्देश्य नर्सरी में अपनी शिक्षा की शुरूआत करने वाले नन्हें बच्चों को शुभ एवम् पावन वातावरण में प्रथम अक्षर लिखवाना है। बच्चों का शिक्षा जगत में प्रथम अक्षर लिखने का क्षण यादगार भी बने और शुभता से भरपूर हो, इस उद्देश्य से संस्थान में यह आयोजन प्रतिवर्ष रखा जाता है।
सर्वप्रथम सरस्वती पूजन कर विद्यालय की चेयरपर्सन - श्रीमती अलका शर्मा व निदेशक - श्री दीपक शर्मा द्वारा प्रेषित संदेश में उन्होंने बताया की यह दिन बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन बच्चा शुभ मुहुर्त में माता-पिता व गुरूजनो के आशीर्वाद के साथ प्रथम अक्षर लिखकर विद्या आरंभ करता है। अनुष्ठान में चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा,* प्रशासकीय निदेशक -श्री अनिल शर्मा, निदेशक - श्री दीपक शर्मा, प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौड, संयुक्त निदेशक-विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्रशासक-श्री सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका- श्रीमती कृष्णा शक्तावत ने अक्षत से भरे थाल में बच्चों से प्रथम अक्षर लिखवाया। अनुष्ठान में उपस्थित अभिभावक बच्चों को शुभाशीष दे रहे थे। तत् पश्चात् छात्राो ने* हल्दी से पुनः अक्षर लिखे - जिस लेखपत्रा को सहेजा जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण मंत्राोच्चार से पूर्णतः आध्यात्मिक हो उठा। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के भावी शैक्षिक जीवन की आधार शिला रखने में अत्यंत सहयोगी रहते हैं।