उदयपुर राजस्थान विद्यापीठ की मातृ संस्था जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल के संघटक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, भूपाल नोबल्स विद्या प्रचारिणी सभा के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, पीठ स्थविर डाॅ. कौशल नागदा, भेरूलाल लौहार, डाॅ. युवराज सिंह राठौड ने पौधा लगा संघन पौधारोपण का आगाज किया। इस अवसर पर गुर्जर ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा। उन्होंने आमजन से आव्हान किया वे अपने जन्म दिन, शादी सालगिरह, जैसे शुभ अवसरों पर अपने घर के आसपास एक पौधा अवश्य ही लगाये। पर्यावरण है तो हम है।
इस अवसर पर डाॅ. बी.एल. डांगी, कृष्ण कांत कुमावत, डाॅ. रेखा दाधीच, सुनिता चैधरी, जयश्री बडगुर्जर, जशोदा मेघवाल, राजेश जोशी सहित विद्यार्थियों ने अपने अपने नाम से एक पौधा लगा उसके संरक्षण का संकल्प लिया।